नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे स्मार्ट सहेली में, आज हम बात करेंगे 5 ऐसे स्टाइलिश सूट और कुर्ती के बारे में जो दिखने और पहने में काफी कम्फ़र्टेबल है ।
आप कितनी ही वेस्टर्न ड्रेसेस पहन ले लेकिन जो बात इंडियन सलवार सूट में है , वो किसी और में नही है । सलवार कमीज और सलवार सूट ऐसी ड्रेस है , जो ट्रेडिशनल फेस्टिवल के वक्त सबसे ज्यादा कैर्री की जाती है।
05 Latest Salwar Suit Design and Ideas in Hindi
आइये सबसे पहले बात करते है फैब्रिक वोमेन सलवार सूट जो दिखने में काफी ही फिट है और इसी के साथ आपको अगर पंजाबी लुक क्रिएट करना है तो पटियाला सलवार सूट हमेशा शार्ट कुर्ते के साथ ही पहनी जाती है।

इसे भी पढ़ें– बालों को 3 हफ्ते में मोटा, लम्बा,मजबूत और काला करने का असरदार घरेलू नुस्खा|Hair Problems and Treatment in Hindi
आइये बात करते है दूसरे सलवार सूट की जिसमे पॉली स्ट्रैट कुर्ता है जिसमे लॉन्ग कुर्ती के साथ पलाज़ो भी शामिल है , वैसे मुझे तो येलो कलर के साथ वाइट का कॉम्बिनेशन काफी ही पसंद है ।

आइये बात करते है तीसरे सलवार सूट की जो काफी ट्रेंडी है वही बॉलीवुड में इस सूट ने एक्स्ट्रा तड़का लगा दिया है । इसमें शार्ट कुर्ती के साथ पटियाला सूट पहना जाता है जो आपको किसी भी शादी फंक्शन में आप आराम से वियर कर सकते है ।

इसे भी पढ़ें – Pregnant Kaise Hote Hai in Hindi । जानें जल्दी प्रेग्नेंट कैसे होते हैं पूरी जानकारी विस्तार से
आइये बात करते है चोथे सलवार सूट के बारे में इसमें लॉन्ग कुर्ती है जो आप अपने हिसाब से फिट करा सकते है। इसका क्रीमी कलर काफी क्लासी लुक दे रहा है इसके साथ ही इसमें मल्टी कलर का सिल्क दुपट्टा कुर्ती में जान डाल रहा है।

आइये बात करते है पाँचवे सलवार सूट के बारे में जिसमे लॉन्ग कुर्ती के साथ आप लेगी वियर कर सकते है , इसमें इसका पिंक कलर काफी सुन्दर लग रहा ह जिसको आप किसी भी छोटे फंक्शन में आराम से पहन सकते है

आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी, क्या आपको यह खबर पसंद आयी या नहीं आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बतायें। धन्यवाद