Best Liquid Eyeliners in Hindi: हम सभी जानते हैं कि हमारे मेकअप में आई लाइनर की कितनी अहमित होती है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बेस्ट आई लाइनर के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे देखा जाये तो बाजार में कई प्रकार के लाइनर हैं, लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट हमेशा लिक्विड आईलाइनर को ही रिकमण्ड करते हैं। इसका कारण है परफेक्ट फिनिश जो बिल्कुल सैलून जैसा लुक देता है। यहां हम 8 बेस्ट लिक्विड आईलाइनर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से आप अपने बजट व जरूरत के अनुसार चुन सकते है।
Table of Contents
बेस्ट लिक्विड आईलाइनर कौन-कौन से है?
आप सभी जानते ही हैं कि जब भी हम कोई चीज खरीदने जाते हैं तो हमारे दिमाग में एक ही सवाल उठता है कि बेस्ट कौन सा है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम सबसे अच्छे आईलाइनर लेकर आये हैं जिसमें हमने लाइनर के ब्रांड के साथ उनकी खूबिया व कमियां भी बताई हैं तो आप अपनी जरूरत के मुताबिक अमेजन लिंक पर क्लिक करके इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
1. लैक्मे 9 टू 5 इम्पैक्ट आई लाइनर
लैक्मे मेकअप भरोसेमंद ब्रांड में से एक है। इसके लगभग सभी प्रोडक्ट अच्छे होते हैं। ऐसे ही बेहतरीन प्रोडक्ट में से एक लैक्मे 9 टू 5 इम्पैक्ट आई लाइनर भी है, जिसे सिल्क फॉर्मूला से बनाया गया है। यह एक गाढ़ा काला आई लाइनर है, जो आंखों को बोल्ड लुक दे सकता है। कंपनी का कहना है कि ये वाटर प्रूफ भी है, जो आंखों में लगाने के बाद जल्दी सूख जाता है और लंबे समय तक टिका रहता है। आपकी जरूरत के अनुसार यह विभिन्न रंगों में उपलब्ध है
2. एल18 वॉटर रेजिस्टेंट ब्लैक आउटलाइनर

एल18 वॉटर रेजिस्टेंट ब्लैक आउटलाइनर पानी लगने पर धुलता नहीं है, लेकिन थोड़ा घिसने पर आसानी से निकल जाता है। इसका ब्रश पतला है, जिससे आप मोटा या पतला डिजाइन आसानी से बना सकती हैं। इसकी कीमत भी कम है, इसलिए आसानी से आपके बजट में फिट हो सकता है। इसके ब्लैक के अलावा कई शेड्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप पार्टी या फिर अपनी ड्रेस के हिसाब से चुन सकते हैं।
3. वेट एन वाइल्ड एच2ओ प्रूफ लिक्विड आई लाइनर

सबसे अच्छा लिक्विड आई लाइनर खरीदते समय आप वेट एन वाइल्ड एच2ओ प्रूफ लिक्विड आई लाइनर को भी ट्राई कर सकती हैं। गहरे काले रंग में आने वाला यह आई लाइनर आंखों पर बहुत स्मूद तरीके से लग जाता है। निर्माता कंपनी का कहना है कि यह एक बार लगाने के बाद लंबे समय तक आंखों पर टिका रहता है। यह लाइनर वॉटर प्रूफ और स्मज प्रूफ भी है। यूजर्स का कहना है कि यह आसानी से नहीं निकलता और इसे निकालने के लिए किसी अच्छे मेकअप रिमूवर की जरूरत पड़ती है। यह ब्लैक व ब्राउन के अलावा कई अन्य बोल्ड रंगों में आता है।
4. निक्स प्रोफेशनल मेकअप विनील लिक्विड लाइनर

हर रोज परफेक्ट विंग आई लाइनर लगाना पसंद है, तो यकीन मानिए निक्स प्रोफेशनल का यह लाइनर खास आपके लिए बना है। हर स्ट्रोक के साथ यह आंखों को खूबसूरत और बोल्ड लुक दे सकता है। यह कोई साधारण नहीं, बल्कि एक ग्लॉसी आई लाइनर है। इसका ब्रश बहुत ही पतला है, जिससे आप मनचाहा पतला या मोटा लाइनर बना सकती हैं। इसके अलावा यह वॉटर प्रूफ और स्मज प्रूफ फॉर्मूला से बनाया गया है।
5. मेबेलिन न्यू यार्क कॉलोसल बोल्ड आई लाइनर

मेबेलिन न्यू यार्क कॉलोसल बोल्ड आई लाइनर खास उन लोगों के लिए है, जिनका दिन आई लाइनर के बिना शुरू नहीं होता है। यह बेहतरीन आई लाइनर बहुत ही स्मूद तरीके से आंखों पर लगता है और आसानी से सेट हो जाता है। इसका ब्रश पतला है, जिसकी मदद से आंखों को विभिन्न लुक दिए जा सकते हैं। निर्माता कंपनी का दावा है कि यह वॉटरप्रूफ व स्मज प्रूफ है, जो लगभग 24 घंटे तक आंखों पर टिका रह सकता है।
6. कलरबार वॉटरप्रूफ लिक्विड आई लाइनर

पसीना, बारिश या किसी भी अन्य कारण से आई लाइनर फैलना मेकअप लवर के लिए बुरे सपने जैसा होता है। इससे बचने के लिए हमेशा एक अच्छे वॉटरप्रूफ आई लाइनर में निवेश करना चाहिए। ऐसे में हम कलरबार वॉटरप्रूफ लिक्विड आई लाइनर लेने का सुझाव देते हैं। इस लाइनर का एक ही स्ट्रोक आंखों को गहरा रंग दे सकता है। कलरबार का यह लाइनर लगने के बाद मिटता व फैलता नहीं, क्योंकि यह जल्दी सूख जाता है। यह वॉटरप्रूफ आई लाइनर है, जिसका उपयोग संवेदनशील आंखों वाले और लेंस लगाने वाले भी कर सकते हैं।
7. लोटस हर्बल्स ओपुलेंस बॉटेनिकल आई लाइनर

कॉस्मेटिक्स की दुनिया में लोटस को एक हर्बल ब्रांड माना जाता है। इसी वजह से हम मानते हैं कि लोटस हर्बल्स का ओपुलेंस बॉटेनिकल भी आपके लिए सबसे अच्छा लिक्विड आईलाइनर साबित हो सकता है। यह लाइनर वॉटरप्रूफ है और आसानी से फैलता नहीं है यानी कुछ हद तक स्मज प्रूफ भी है। लोटस का कहना है कि यह आलमंड ऑयल युक्त है, जिसमें मौजूद विटामिन-ई आंखों की त्वचा को पोषण देता है। इसके अलावा, आंखों को ठंडक देने के लिए इसमें कपूर भी है।
8. कलरएसेंस सुप्रीम आई लाइनर

बेस्ट लिक्विड आईलाइनर की इस लिस्ट में अगला नाम कलरएसेंस सुप्रीम का है। इसके स्पेशल ब्रश से आप आंखों पर मनचाहा डिजाइन बना सकते हैं। इसका एक स्ट्रोक गहरा काला रंग दे सकता है। यह लाइनर आंखों को अलग और खूबसूरत लुक दे सकता। ब्रांड के अनुसार, इसका वॉटरप्रूफ फॉर्मूला आंखों पर लंबे समय तक टिका रहता है, जिसकी वजह से दिनभर आंखों का टचअप करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इनके बारे में भी जानें- रूखी त्वचा (ड्राई स्किन) के लिए 8 बेस्ट प्राइमर – Best Primer For Dry Skin In Hindi
तो खूबसूरत लेडीज, उम्मीद है कि आपको अपने दिल में उठ रहे सवालों के जवाब जरूर मिल गये होंगे कि सबसे अच्छा लिक्विड आईलाइनर कौन है। यहां हमने पूरी कोशिश की है बेस्ट लिक्विड आईलाइनर के बारे में बताने की, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। आपको जो प्रोडक्ट पसंद आये आप उसके नीचे दी गयी अमेज़न की लिंक पर घर बैठे ही इसे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। तो वगैर देरी किये एक अच्छा आईलाइन खरीदें और अपनी खूबसूरत ऑखों को और अधिक खूबसूरती प्रदान करें। धन्यबाद