Pregnant Kaise Hote Hai in Hindi – प्रत्येक लड़की एक न एक दिन माँ जरूर बनना चाहती है, लड़कियों में यह ख्वाहिश बचपन से ही होती हैं. अगर उनसे पूछा जाए कि वह वड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं तो ज्यादातर लड़कियों का जबाव होगा कि वह वड़ी होकर माँ बनना चाहती हैं. तो कह सकते हैं कि लड़कियों में माँ बनने का Craze बहुत ज्यादा होता हैं, हालांकि कुछ में नहीं भी होता हैं लेकिन यहां हम Common बात कर रहे हैं. इस पोस्ट में आज हम बात कर रहे हैं Pregnancy information के बारे में कि आखिर Ladki Pregnant Kab our Kaise Hote Hai & Tips to Get Pregnant Fast and Easily इसके पूरे process के बारे में।
वैस तो हम सभी जानते हैं कि Woman’s pregnant कैसे होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके virginal area में कौन सी ऐसी Activities चल रही होती हैं, कब अण्डे आते हैं, कब अण्डे और sperm मिलकर बच्चे को बनाते हैं. कौन सी ऐसी तारीख होती है जब आपके fertilize Egg होने के Chance ज्यादा होते हैं. शायद इसके बारे में आम लड़कियां या औरतों को नहीं जानती होंगी, लेकिन जो Biology के Student होंगे उन्हे जरूर इस बारे में जानकारी होगी. तो आज हम Sperm and Egg Fertilization Process के बारे में Details बात करने वाले हैं.
दोस्तो हम कोई expert नहीं हैं लेकिन हमने इस बारे में बहुत ही गहराई से Research की हैं और Expert की राय के आधार पर हम आपसे इसके बारे में Details में बात कर रहे हैं.
गर्भधारण करने का सही समय (Pregnant Hone ka Sahi Samay)
यहां हम सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे कि प्रेग्नेंट होने का सही समय कौन सा होता हैं जब आप जल्दी Pregnant हो सकती हैं या जल्दी मां बन सकती हैं? तो यदि आप Jaldi Pregnant होना चाहती हैं या जल्दी माँ बनना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपकी period date क्या हैं, पीरियड कब आता हैं और कब जाता हैं. जब आप इसके बारे में सही से जान लेंगे तो आपको बताना चाहेंगे कि जिस तारीख को आपका Period आने वाला होता है उसके ठीक दिन पहले (इसके आप लिख लें) यदि आप अपने Partner के साथ संबंध बनाते ( physical relation ) हैं तो सबसे ज्यादा आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना रहती हैं. यहां तीन दिन 13वॉ, 14वॉ व 15वॉ दिन होते हैं जिसमें 14वॉ दिन Jaldi Pregnant Hone Ke लिए सबसे अच्छा होता हैं.
यदि आप किसी भी दिन 10वें, 20वें और 25 वें या अन्य दिन शारीरिक संबंध बनाती हैं, और सोचती हैं कि Pregnant हो जायेंगी तो इसकी संभावना बहुत कम होती हैं, ज्यादातर लोग इसमें असफल ही होते हैं. क्योंकि उस समय आपका अण्डा बनकर तैयार ही नहीं हुआ होता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लड़कियों के पास अण्डे तो जन्म से ही होते हैं. जब लड़कियां पैदा होती हैं तब उनके पास करीब 3 लाख अण्डे होते हैं, और जैसे ही वह बड़ी होती जाती हैं उनके अण्डे भी कम होते जाते हैं. लेकिन आपके पीरियड के 14 दिन पहले अण्डा आपके अण्डाशय से निकलकर Fallopion Tube में जाता हैं. आइये इसे विस्तार से virgina model image के माध्यम से समझते हैं.

आप Picture में देख पा रहे हैं यह एक virgina model हैं. यहां सबसे पहले इसके Parts के बारे में समझ लेते हैं. जैसा कि आप चित्र में देख पा रहे हैं इसके दोनों तरफ ovaries होती हैं जिसे हम अण्डकोष भी कहते हैं. यहां महिलाओं में अण्डे स्टोर होते हैं. इसके ऊपर दोनों तरफ Fallopion Tube होती हैं. यहां आपको ध्यान से समझना हैं. प्रत्येक महीने वारी-वारी से एक Ovary से एक अण्डा Release होता हैं. यदि एक महीने एक अण्डा आपकी right Ovary से निकला तो अगले महीने एक अण्डा आपकी Left Ovary निकलेगा. एक महीने में केवल एक अण्डा ही निकलता हैं.
मान लीजिए किसी महीने आपकी एक Ovary से एक Egg निकला तो वह उसके बाद वह आपकी Fallopion Tube में जाता है. यह प्रक्रिया आपके प्रत्येक Woman के पीरियड के 14 दिन पहले होती हैं. इसीलिए यह Best Time होता है किसी भी औरत या लड़की के प्रेग्नेंट होने का. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो अण्डा Ovary से निकलता हैं वह Fallopion Tube में 12 से 14 घंटे तक जीवित रहता हैं इसके बाद वह फट (Rufture) जाता हैं, हालांकि जो Medical Sperm होता है वह आपकी Vargina में एक बार enter करने के बाद 3 से 4 दिन तक जिंदा रह सकते हैं. तो यदि आप 14वें दिन अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं तो आपके पार्टनर का Sperm जाकर अण्डे से मिल जाता हैं(आपको जानकर हैरानी होगी कि लाखों Sperm होते हैं जिनमें आपस में Fight व Race होती हैं अण्डे तक पहुंचने की लेकिन अन्त में एक Sperm ही अण्डे क पहुंच पाता है). जब अण्डे के पास स्पर्म पहुंच जाता हैं तो वह अपने आप में एक Zygote बना लेता हैं और जब वह Zygote बन जाता हैं, तो समझ लीजिए कि आप Pregnant हो गयी हैं. जब Egg Zygote बन जाता हैं तो वह धीरे-धीरे Fallopion Tube से uterus में आ जाता हैं. इसके बाद आपके गर्भाशय (uterus) मुंह बन्द हो जाता हैं, और धीरे-धीरे बच्चा बनना शुरू हो जाता हैं।
आपको बता दें कि हमारे देश में लोग पीरियड के खून ( Period Blood ) को बहुत गंन्दा मानते है, लेकिन सच्चाई तो यही है कि उसी पीरियड के खून से बच्चा बड़ा होता है, हम आप सभी उसी खून से पैदा हुए हैं तो यह बात भी ध्यान देने वाली हैं. तो हम यही चाहेंगे कि भगवान के द्वारा औरतों को इतनी अच्छी चीज दी गयी हैं उससे घृणा न करें.
कैसे जाने कि आप Pregnant हैं या नहीं? Pregnancy Test Kaise Kare in hindi
अब बात आती है कि कैसे जानें या पता करें कि प्रेग्नेंट हैं या नहीं ( Pregnancy Test Kaise Kare in Hindi) यह बात मन में बार-बार आती हैं. तो हम आपको बताना चाहेंगे कि जब आप Pregnant हो जाती हैं तो आपके शरीर में कई प्रकार के बदलाव होने लगते हैं. जैसे आपके पेट में दाहिने या बांये तरफ तेज दर्द होने लगता हैं, इसके साथ ही आपके शरीर से एक अलग सी Smell आने लगती हैं जो आपकी Regular Smell से हटके होती हैं. इन सब बदलाव से आप अंदाजा लगा सकती हैं किन आप Pregnant Hai Ya Nahi.
इनके अलावा और भी कई तरीके हैं Pregnancy Check करने के, आप Pregnancy Kit का इस्तेमाल करके या डाक्टर से परामर्श करके जान सकती हैं कि आपका गर्भधारण है या नहीं.
तो ये थी पूरी जानकारी Pregnant जल्दी और आसानी ( Tips to Get Pregnant Fast and Easily ) से होने की. यदि आप सोचती हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ कभी भी शारीरिक बनाकर प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा आपको अपने Period Date याद रखनी हैं और 14 दिन पहले याद रखने हैं तभी आप जल्दी प्रेग्नेंट हो सकती हैं.
यदि आपको Pregnant Kaise Hote Hai in Hindi के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हे भी Pregnancy के पूरे Process के बारे में जानकारी हो सके। साथ ही यह पोस्ट आपको कैसे लगी और यदि आपके पास इस जानकारी से सम्बन्धित कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Period time pr nhi aa rha h kyu samaj nhi aa rha h bathoo
Sir jaise period ke 3 din sex kiya or spurm yoni ke andr na jaye yoni ke uper hi nikl jaye to kya pregnant Ho sakte h
नहीं हो सकती स्पर्म का अन्दर जाना जरूरी है तभी प्रग्नेंट हो सकती हो.
Satendra Kumar pundhir Mau chirayal
Mera period aane ke bad jab hm realation bnaye to kya 14 be din jab hm realation bnayenge to kya me pregnant ho skti hu
पीरियड आने के 14 दिन पहले रिलेशन बनाना जरूरी है
Thanks for taking the time to share this post, I feel strongly concerning it and love reading additional on this topic.
Mam period jane ke baad relationship bana na chahiye ke aane ke phele
Period Ane Se 14 days Pahle
very informative
period khtm hone ke agle din sex kre to pregnent ho skte hai
नहीं हो सकते
mere pass ek question hai agar essa ho ki sex krte time agr condom phat jaay or sperm ek boond lga ho sayad toh kya partner pregnent hoskty hay kya
बिल्कुल हो सकती है.
hli
matlab ki jab period aane wala ho uske 14 di pehle sex kare to hi pregnet ho sakti he na partner
Period se 11 din pehle sex krtee h to ky hum pregnant ho skte hai
Or sperms bhot km gya ho
sir ye bato kya lady ke yoni me bhi koi prom hoti hain jisse wo ma nhi ban sakti hain hm relestion banate h but pragency nhi ho pati hain.. kya ho sakta hain
Mam aap bahut beautiful ho
Thank you
Hy
Period aane oar s$x Kiya to keya pregnancy ho Sakti hai
पीरियड आने के तुरंत बाद करते है तो प्रग्नेनसी नहीं होगी, लेकिन अगर कुछ दिन बाद करोगे तो हो सकती है।
इस जरुरी जानकारी के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
Hello mam mane period aane ke samay releasan banaya to keya pregnancy ho Sakti hai
Mam mane period aane wale din releasan banay to keya pregnant ho jaye
नहीं होगी
Hello mam mane period aane ke samay releasan banaya to keya pregnancy ho Sakti hai
Hello mam mane period aane ke samay releasan banaya to keya pregnancy ho Sakti hai keya
नहीं हो सकती है
Mem period aane se pehle sex krege to pregnant ho jayege
मैडम यदि लड़की लडके से 10 मिनट पहले फारिक हो जाये तब कितने % चांस होते हैं प्रेगनेंट होने के
Gar kal pirod hua h or aaj sex kre to pregnet ho sakta h
नहीं हो सकते हैं