नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे स्मार्ट सहेली ब्लॉग पर , मैं हु आप सबकी दोस्त रितिका शर्मा ।आज हम बात करेंगे 10 ऐसे स्टाइलिश इयरिंग के बारे में जो किसी भी शादी फंक्शन में आप आराम से पहन सकते है ।
आप कितनी भी वेस्टर्न ड्रेसेस साडी पहन ले लेकिन स्टाइलिश इयरिंग के बिना आपके आउटलुक में मजा नही आएगा जो आप किसी भी फेस्टिवल के वक़्त सबसे ज्यादा वैरी की जाती है।
10 Stylish Ear Rings Designs and Ideas in Hindi
आइये बात करते है पहले इयरिंग की जो दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है । इस इयरिंग को आप किसी भी साडी के साथ वियर कर सकते है।

आइये बात करते है दूसरे इयरिंग की जो पीकॉक शेप में है जिसको आप किसी भी गाउन पर पहन सकते है इसका ब्लैक कलर काफी सुन्दर लग रहा है।
आइये बात करते है तीसरे ऑक्सडाइज़ इयरिंग की जो सिल्वर कलर में है ।जिसको आप किसी भी सूट पर आराम से पहन सकते है ।
आइये बात करते है चोथे इयरिंग की जो थ्री लेयर्स में है जिसकी झुमकी काफी ही अट्ट्रक्टिव लग रही है।जिसको आप किसी भी पार्टी वियर साड़ी पर आप पहन सकते है ।

आइये बात करते है पांचवे इयरिंग की जिसको आपको किसी भी शादी पार्टी में पहन सकते है है इसको आप गाउन पर पहन सकते है ।

आइये बात करते है 6 इयरिंग की जो काफी कलरफुल है । इस इयरिंग को आप पिंक कलर के लहँगे के साथ पहनेगे तो और भी खूबसूरत लगेगा।

आइये बात करते है 7 इयरिंग की जो जयपुर गोल्ड प्लेटेड ऑक्सडीज़ इयरिंग है जो गर्ल किसी भी पटियाला सूट पर वियर क्र सकती है।
आइये बात करते है 8 इयरिंग की जों दिखने में काफी पार्टी वियर लग रहा है जिसको आप लॉन्ग मिड्डी पर पहन सकते है जो आपके ऊपर बहुत ब्यूटीफुल लगेगा।
आइये बात करते है 9 इयरिंग की जो किसी भी पलाज़ो सूट और मस्तानी ड्रेस पर पहन सकते है जो बहुत क्लासी लुक देगा किसी भी शादी पार्टी में ।
आइये बात करते है 10 इयरिंग की जो रोज शेप में है जो काफी कलरफुल है। इसको आप गाउन या वन पीस पर आराम से पहन सकती है।
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी, क्या आपको स्टाइलिश इयरिंग के कलेक्शन पसंद आया या नहीं आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बतायें। धन्यबाद